On Monday, Prime Minister Narendra Modi spoke to the Chief Ministers of all states through video conferencing. In this discussion, which lasted about three hours, there were talks about the lockdown and the corona crisis. A total of nine chief ministers got a chance to speak in front of PM Modi. But Mizoram Chief Minister Zoramthanga looked a bit upset. When the reporters questioned, they said that I did not understand even a single word, because they were talking in Hindi in all the meetings and I did not understand even a single word in Hindi.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. करीब तीन घंटे चली इस चर्चा में लॉकडाउन और कोरोना संकट को लेकर बातचीत हुई. कुल नौ मुख्यमंत्री को पीएम मोदी के सामने बोलने का मौका मिला. लेकिन मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा थोड़े परेशान नजर आए. जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे में एक भी शब्द समझ नहीं आया, क्योंकि वे सभी मीटिंग में हिंदी में बात कर रहे थे और मुझे हिंदी का एक शब्द भी समझ नहीं आया है.
#PMModi #MizoramCM #oneindiahindi